13 वर्ष के अंकित के हार्ट का ऑपरेशन करने का डेट जनवरी 2024 में एम्स ने दिया है। ऑपरेशन ना होने की दशा में उसका जीवन कुछ ही महीने तक का ही है। अंकित के पिता वाराणसी स्थित दौलतपुर काली धाम निवासी सुनील विश्वकर्मा ने संबंधित चिकित्सकों से बेटे के जान की भीख मांगी तो फाइल फेंक दी गई, ऐसे में हम चिकित्सा और स्वास्थ्य के मामले में किस प्रकार के विकास का ढढ़़ोरा पीट रहे हैं।
अंकित जब 1 वर्ष का था उसके हर्ट में छिद्र होने का पता लगा। लगभग 11 वर्षों तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में इलाज चला अंततः चिकित्सकों ने उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया।
6 महीने तक सघन जांच कराने के बाद उसे जनवरी 2024 का डेट दिया गया है। जब ऑपरेशन होगा लगभग ₹75000 और कुछ यूनिट खून व्यवस्था की बात कही गई है।
लोकतंत्र का सबसे पवित्र ग्रंथ संविधान कहता है कि देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति को चिकित्सा का अधिकार प्राप्त है यह मौलिक अधिकारों की उच्चतम श्रेणी में शुमार किया गया है साथ ही लोकतंत्र का पवित्र ग्रंथ यह भी कहता है कि दवा के अभाव में कोई भी मरीज नहीं मरेगा।जिसका घोर उल्लंघन होते हुए मैं देख रहा हूं।
प्रधानमंत्री जी हो अथवा स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री जी लोग हो, सभी चिकित्सा स्वास्थ्य का बखान कर रहे हैं और प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने का ढिढोरा भी पीट रहे हैं किंतु जमीनी हकीकत कितनी भयावह है, आप देख सकते हैं।
AIIMS has given the date for operation of 13-year-old Ankit's Heart operation in January 2024. braj bhushan iitk | |
| 30 Likes | 30 Dislikes |
| 412 views views | 324K followers |
| Non-profits & Activism | Upload TimePublished on 30 Jul 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét