#brajbhushandubey
कई करोड़ रुपए एक रैली/जनसभा में खर्च होते हैं। डिजिटल इंडिया के युग में डिजिटल रैलियां क्यों नहीं? वाराणसी स्थित राजा तालाब में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा थी।
During PM Modi's speech in Rajatalab Varanasi I shouted that if.........
उन्होंने अरबों रुपए की योजनाओं का न केवल बखान किया बल्कि शिलान्यास और उद्घाटन भी।
टेलीविजन चैनल Android फोन आदि के माध्यम से देश के बहुसंख्य लोग प्रधानमंत्री जी सहित पक्ष और विपक्ष के विचार सुन/देख लेते हैं।
क्या ही अच्छा होता कि प्रधानमंत्री जी डिजिटल इंडिया के युग में डिजिटल रैलियां/जनसभाएँ भी करते।
आजमगढ़ वाराणसी एवं मिर्जापुर मे कई दिनों से एन एस जी के जवान और अधिकारी सुरक्षा घेरा डाले हुए हैं। कई बार हेलीकॉप्टर के द्वारा तीनों जनपदों में तैयार किए गए मंच से लेकर अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच गहनता से की गई।
जनसभाओं वाले जनपद में अधिकांश स्कूल स्कूल कॉलेज बंद रहे प्राइवेट स्कूलों की समस्त बसें जनसभा में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को ले आने के लिए लगा दी गई थी ऐसे में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा आम जनता मौलिक अधिकार दम तोड़ते हुए दीखा।
अकेले वाराणसी में यदि देखा जाए तो 10 की संख्या में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी 22 की संख्या में अपर पुलिस अधीक्षक 59 की संख्या में पुलिस उपाधीक्षक 32 से अधिक इंस्पेक्टर 600 उपनिरीक्षक 600 हेड कांस्टेबल 4400 आरक्षी के अलावा केंद्रीय बल सी व्यापक पैमाने पर फोन लगाए जाने के साथ ही ऐसी को भी बड़े पैमाने पर तैनात किया गया था।
प्रदेश के कोने-कोने से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ना तो उनके खाने-पीने का इंतजाम था ना ही ठहरने की कोई व्यवस्था।
जनसभा स्थलों पर ही नहीं बल्कि पूरा शहर जाम से कराह उठा था।
हमने बरसों पमले प्रधानमंत्री जी के पोर्टल पर इस बात का अनुरोध किया था कि वे डिजिटल रैलियां शुरू कर दें। यदि चाहे तो ब्लॉक स्तर पर सिनेमा वाले पर्दे लगाकर या LCD का प्रयोग कर जनसभाओं के विचार लोगों तक पहुंचाए जा सकते हैं।
यद्यपि की जनसभा के बीच से इस प्रकार का वीडियो करना थोड़ा रिस्की जरूर था किंतु सही बात कहने से रोकेगा कौन?
अमेरिका इंग्लैंड जापान जैसे देशों में इस प्रकार की कोई जनसभा नहीं होती जिससे देश पर आर्थिक बोझ बढ़े।
PM मोदी की सभा चिल्लाया। Why I was shouting during the assembly of PM Modi? Ghazipur se Brajbhushan braj bhushan iitk | |
| 1,028 Likes | 1,028 Dislikes |
| 63,016 views views | 324K followers |
| Non-profits & Activism | Upload TimePublished on 14 Jul 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét